बिकिनी में Ileana D'Cruz का सिजलिंग लुक, बीच पर सनबाथ लेती आईं नजर

इलियाना ने  मालदीव से बीच पर लेटे हुए व्हाइट बिकिनी में अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है. फोटो में इलियाना बिकिनी पहने हुए सनबाथ लेते हुए नजर आ रही हैं. इलियाना की यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है, फैंस को उनकी यह बिकिनी फोटो काफी स्टनिंग लग रही है. 

Advertisement
इलियाना डिक्रूज इलियाना डिक्रूज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST
  • बिकिनी में इलियाना का सिजलिंग लुक
  • बिकिनी में सनबाथ लेती दिखीं इलियाना
  • फैंस को पसंद आ रहा एक्ट्रेस का लुक

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा इलियाना डिक्रूज मालदीव वेकेशन से लगातार अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इलियाना की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. रेड बिकिनी फोटोज से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई करने के बाद अब इलियाना ने व्हाइट बिकिनी में एक और स्टनिंग फोटो फैंस के साथ शेयर की है, जो फैंस को दीवाना बना रही है. 

Advertisement

बिकिनी में सनबाथ लेती दिखीं इलियाना

इलियाना ने  मालदीव से बीच पर लेटे हुए व्हाइट बिकिनी में अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है. फोटो में इलियाना बिकिनी पहने हुए सनबाथ लेते हुए नजर आ रही हैं. इलियाना की यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है, फैंस को उनकी यह बिकिनी फोटो काफी स्टनिंग लग रही है. 

कैंडल...फूल...लजीज डिशेज, रोमांटिक है Anushka Sharma-Virat Kohli का वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन 

इलियाना इंस्टाग्राम स्टोरी

Priyanka Chopra ने पूरी की 'सिटाडेल' की शूटिंग, लिखा- इंटेंस टाइम में किया इंटेंस वर्क 

इलियाना ने शेयर किया वीकेंड मूड

इसके अलावा इलियाना ने अपनी कुछ और नई तस्वीरों में अपना वीकेंड मूड भी फैंस के साथ शेयर किया है. नए फोटोज में एक्ट्रेस मालदवी के समंदर में स्विमिंग करते हुए नजर आ रही हैं. इलियाना की तस्वीरें काफी दूर से ली गई हैं. बिकिनी पहने समंदर में स्विमिंग करते हुए इलियाना किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं. इलियाना ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- वीकेंड मूड. 

Advertisement

इसके अलावा एक्ट्रेस ने रेड बिकिनी पहने हुए भी अपनी एक शानदार फोटो शेयर की थी. फोटो में इलियाना ,बीच पर बैठे हुए मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. इलियाना के एक्सप्रेशंस और उनका लुक फैंस को उनका दीवाना बना रहा है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement