जापान में नव्या नंदा, गौरी खान संग रोम में हॉलिडे एंजॉय कर रहीं श्वेता बच्चन, Photos

गौरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उन्हें श्वेता बच्चन और अन्य साथियों के साथ पोज करते देखा जा सकता है. फोटोज को शेयर करते हुए गौरी ने लिखा, 'रोम में जितना घूमो मन नहीं भरता.' रोम की खूबसूरत फोटोज वायरल भी होने लगी हैं.

Advertisement
श्वेता बच्चन नंदा, गौरी खान श्वेता बच्चन नंदा, गौरी खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST
  • साथ छुट्टी मना रहे श्वेता-गौरी
  • वायरल हो रहीं फोटोज
  • फैंस ने की दोनों सेलेब्स की तारीफ

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) इन दिनों छुट्टियां मनाने में बिजी हैं. और तो और उनकी वेकेशन पार्टनर और कोई नहीं बल्कि गौरी खान हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान (Gauri Khan), श्वेता के साथ रोम में वेकेशन मना रही हैं. ऐसे में दोनों सेलेब्स काफी एन्जॉय कर रही हैं. अब गौरी ने अपनी वेकेशन फोटोज को भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है.

Advertisement

साथ छुट्टी मना रहे श्वेता-गौरी

गौरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उन्हें श्वेता बच्चन और अन्य साथियों के साथ पोज करते देखा जा सकता है. फोटोज को शेयर करते हुए गौरी ने लिखा, 'रोम में जितना घूमो मन नहीं भरता.' रोम की खूबसूरत फोटोज वायरल भी होने लगी हैं. फोटोज में रोम की कुछ फेमस जगहों को भी देखा जा सकता है. साथ ही आर्ट्स भी फोटोज के बैकग्राउंड में है.  

फैंस को पसंद आ रहीं फोटोज

श्वेता और गौरी की वेकेशन फोटोज को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. वहीं इंडस्ट्री के उनके दोस्त भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. सोहेल खान की वाइफ सीमा सजदेह ने इस पर कमेंट किया, 'बहुत अच्छी लग रही हो गर्ल्स.' वहीं फैंस ने सभी के आउटफिट की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, 'आपने जो पहना है वह मुझे पसंद है.' दूसरे ने लिखा, 'यूरोप की सबसे बेस्ट सिटी यही है. आप बेहतरीन लग रही हैं. बार्सिलोना से प्यार भेज रही हूं.' कई फैंस ने गौरी और श्वेता को स्टनर, क्वीन और ब्यूटीफुल भी बताया है.

Advertisement

मुंबई में कटरीना, इस एक्ट्रेस संग रोमांस कर रहे विक्की कौशल! फोटोज वायरल

वैसे श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा भी इन दिनों वेकेशन पर हैं. एक तरफ श्वेता यूरोप घूम रही हैं, तो वहीं नव्या जापान में हैं. नव्या लगातार अपनी वेकेशन पिक्स को शेयर कर रही हैं. रविवार को उन्हें ट्रेडिशनल जापानी हैट पहने डिशेज एन्जॉय करते देखा गया था. 

श्वेता बच्चन के प्रोफेशन की बात करें तो वह लेखिका और एक्स मॉडल हैं. उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया हुआ है. वहीं गौरी खान, फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर हैं. गौरी अपने पति शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान को प्रोड्यूस कर रही हैं. कुछ समय पहले ही फिल्म जवान का फर्स्ट लुक शेयर किया गया था. शाहरुख की इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर Atlee बना रही हैं. वहीं नयनतारा उनकी हीरोइन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement