शाहरुख नहीं Salman Khan संग होता Deepika Padukone का डेब्यू, क्यों ठुकराई दबंग खान की फिल्म?

दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म ओम शांति ओम तो आप सभी ने देखी ही होगी. शाहरुख खान संग उनकी केमिस्ट्री दमदार दिखी थी. दीपिका की ये फिल्म सुपर डुपर हिट गई थी. पर इसके उलट कहानी कुछ और भी हो सकती थी. जिसका खुलासा अब दीपिका पादुकोण ने किया है. जानें क्या?

Advertisement
दीपिका पादुकोण-सलमान खान दीपिका पादुकोण-सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • 'ओम शांति ओम' से दीपिका ने किया था डेब्यू
  • दीपिका का सलमान संग है खूबसूरत रिश्ता

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं दीपिका की ये शुरुआत कुछ और हो सकती थी. दीपिका के अपोजिट किंग खान की जगह दबंग सलमान खान हो सकते थे.

सलमान के अपोजिट डेब्यू करतीं दीपिका, पर...
आप सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. बात कुछ ऐसी है कि दीपिका पादुकोण को उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म के लिए सबसे पहले सलमान खान ने ऑफर दिया था. इसका खुलासा खुद दीपिका पादुकोण ने किया है. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने सालों बाद ये राज खोला. लेकिन किस वजह से दीपिका ने सलमान खान के ऑफर को ठुकराया था. फिर बाद में फिल्म ओम शांति ओम के लिए हामी भरी. चलिए जानते हैं.

Advertisement

राखी सावंत के Ex-हसबैंड बनेंगे Kangana Ranaut के 'कैदी'? ड्रामा क्वीन को नहीं मिला Lock Upp का ऑफर
 

दीपिका ने क्यों रिजेक्ट की थी फिल्म?
दीपिका ने बताया कि सलमान खान ने उस वक्त उनमें पोटेंशियल देख लिया था. पर तब वे एक्टर नहीं बनना चाहती थीं. दीपिका ने कहा- हम दोनों के बीच हमेशा से खूबसूरत रिश्ता रहा है. मैं हमेशा सलमान खान की आभारी रहूंगी क्योंकि वो पहले इंसान थे जिन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की थी. मैंने तभी मॉडलिंग शुरू की थी. ये ट्रैजिडी थी कि तब मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. लेकिन देखिए उसके 2 साल बाद ओम शांति ओम हुई. सलमान ने तब मेरे अंदर क्षमता देखी शायद तब इसके बारे में खुद मुझे नहीं पता था.

Urvashi Rautela के गले पर 'लव बाइट' या कुछ और? फेक न्यूज पर भड़कीं एक्ट्रेस
 

Advertisement

दीपिका का कहना है कि इतने पॉपुलर स्टार से मिले प्रोत्साहन को वे हमेशा याद रखेंगी. दीपिका को उम्मीद है कि एक दिन वे जरूर सलमान खान संग काम करेंगी. दीपिका और सलमान को साथ में एक प्रोजेक्ट में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि ऐसा अभी तक तो नहीं हो पाया है. दीपिका को कई दफा सलमान खान के साथ उनके शो बिग बॉस में देखा गया है. जहां दीपिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचीं. उम्मीद है जल्द वे साथ आएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement