देश में तनाव का माहौल है, सरहद पर जंग छिड़े जाने के पूरे आसार हैं. ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में कई जगह हवाई हमले करने की कोशिश की, लेकिन S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन्हें नाकाम कर दिया गया. कई जगहों पर ब्लैक आउट किया गया और अलर्ट रहने की एडवायरजरी जारी की गई.
इस सिचुएशन ने देश के जवानों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स की भी नींद उड़ा दी. विक्रांत मैसी, कंगना रनौत, अनुपम खेर से लेकर ऋचा चड्ढा, अनिल कपूर तक ने लोगों से शांति बनाए रखने की बात कही है. वहीं श्रद्धा कपूर, तनीषा मुखर्जी समेत कई स्टार्स ने देश के जवानों को सलाम करते हुए एकजुटता का संदेश दिया है.
सेलेब्स की उड़ी नींद
एक्ट्रेस-पॉलिटीशियन कंगना रनौत ने एयर डिफेंस S-400 को लेकर पोस्ट शेयर किया. एक्ट्रेस ने लिखा, 'पीएम मोदी ने साल 2018 में रसिया के साथ S-400 की डील की थी.' इसके अलावा कंगना ने जम्मू को इस मुश्किल घड़ी में मजबूत रहने के लिए गुजारिश की है. वहीं एक और पोस्ट शेयर कर लिखा- जम्मू निशाने पर है. मजबूत बने रहो जम्मू. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया.
वहीं विक्रांत मैसी ने भारत माता की जय कहा.
कश्मीर से नाता रखने वाले एक्टर अनुपम खेर ने एक अटैक साइट का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि मेरे कजिन सुनिल खेर ने ये वीडियो मुझे जम्मू से शेयर किया है. मैंने तुरंत फोन किया और पूछा कि क्या वो और उनका परिवार ठीक हैं? उन्होंने थोड़ा गर्व से हंसते हुए कहा,‘जय माता दी! भारत माता की जय! भैया! हम भारत में हैं! हम हिंदुस्तानी हैं. हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही हैं. आप टेंशन मत लो. वैसे भी, कोई भी मिसाइल हम जमीन पर नहीं लगने दे रहे. जय माता दी! भारत माता की जय!’
जवानों को सलाम
वहीं एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने जवानों को सैल्यूट करते हुए लिखा- हमारे रक्षकों पर गर्व है, जय हिंद. तनीषा मुखर्जी ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष पर रिएक्ट किया और लिखा कि- इस जंग को रोको, हमारे खूबसूरत देश और इसके लोगों को तबाह करना बंद करो.
एक्टर अंगद बेदी ने प्रार्थना करते हुए शेयर किया कि- वाहेगुरु सुख रखे. शक्ति दे सब को, इस मुश्किल समय को सहने की. मिनी माथुर ने लिखा- मेरे लिए ये रात बिना नींद की होगी. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हूं.
एक्टर अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा- हमारी रक्षा करने वालीं बहादुर महिलाओं और पुरुषों के लिए मेरी सारी कृतज्ञता और प्रार्थनाएं. आप हमारे सच्चे हीरो हैं.
मजाकिया कंटेंट बनाने से बचें
ऋचा चड्ढा ने मीम बनाने या ट्रोल से खास रिक्वेस्ट की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- यह कोई मैच नहीं है. यह कोई खेल नहीं है. युद्ध गंभीर होता है... हर चीज पर मजाकिया टिप्पणी या मीम जरूरी नहीं. कृपया सोच-समझकर बोलें. हममें से कुछ लोग यह बेचैनी हड्डियों तक महसूस करते हैं. एक पल रुकें और हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बारे में सोचें.
कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास ने X पर पोस्ट किया- उन परिवारों, दोस्तों और औरों के लिए जो इस वक्त अंधेरे में बैठे हैं, हम आपको याद कर रहे हैं, आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. जो आपकी रक्षा कर रहे हैं, उनका धन्यवाद. कृतज्ञता, प्रार्थनाएं और सम्मान. सुरक्षित रहें, मजबूत बनें.
बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं इन हालातों ने टीवी एक्टर्स की भी नींदे उड़ा दी हैं. कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज रिएक्ट कर अपना गुस्सा, और दर्द बांट रहे हैं.
aajtak.in