बॉलीवुड (Bollywood) की बहुत सी ऐसी एक्ट्रेसेस (Actresses) हैं, जिन्होंने बढ़ती उम्र के साथ खुद को मेंटेन रखा है. इन्हीं चंद एक्ट्रेसेस में से एक अमीषा पटेल (Ameesha Patel) भी है. 45 की उम्र में भी अमीषा के हुस्न का जलवा बरकरार है, जो बेहद काबिल-ए-तारीफ है. इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 की शूटिंग को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा उन्होंने ग्लैमरस लुक से सोशल मीडिया पर जो आग लगाई हुई है, वो अलग.
बिकिनी में अमीषा
काफी वक्त बाद अमीषा पटेल गदर 2 से फिल्मी दुनिया में वापसी करने वाली हैं. पर्दे पर वापसी के लिये उन्होंने भले ही फैंस को इंतजार कराया. पर सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव नजर आईं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर हमेशा ही अपनी तस्वीरों और वीडियोज से लोगों को चौंकाती रहती हैं. जैसे इस वक्त उन्होंने बिकिनी पहनकर हर किसी के होश उड़ा दिये.
असल में अमीषा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अमीषा येलो और रेड कलर की फ्लोरल बिकिनी (Bikini) पहने पूल में उतरी नजर आ रही हैं. भीगे बदन पूल में एंजॉय करती हुईं अमीषा अपनी अदाओं से लोगों का दिल लुभाती दिखीं. एक्ट्रेस का सिजलिंग अवतार देखने के बाद दिल पर काबू रखना बेहद मुश्किल है.
Shilpa Shetty के शो में पहुंची Shehnaaz Gill, Sidharth Shukla की ख्वाहिश को लेकर खोला बड़ा राज
फैंस को पसंद आया अमीषा का अवतार
यूं तो एक्ट्रेस के फैंस उन्हें हर रूप में पसंद करते हैं. पर बिकिनी में उन्हें कुछ ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है. बिकिनी वीडियो पोस्ट करते ही लोग कमेंट में अमीषा की तारीफों की पुल बांधते दिख रहे हैं. किसी ने उन्हें हॉट का दर्जा दिया, तो किसी ने बोला पानी में आग लगा दी. मतलब जितनी तारीफ करनी थी. वो सारी बातें अमीषा पटेल के फैंस ने ही कह दीं. अब इसके आगे हम क्या ही बोलें.
वैसे आप बताओ एक्ट्रेस की तारीफ में क्या कहना चाहेंगे.
aajtak.in