मशहूर बॉलीवुड एक्टर के कई लड़कियों संग थे संबंध, पत्नी ने कराई जासूसी, सामने आया सच

फेमस डिटेक्टिव तान्या पुरी ने बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा किया है. पत्नी के मैनेजर की मदद से तान्या ने जांच की, जिसमें पता चला कि एक्टर कई यंग एक्ट्रेसेज के साथ रिश्ते रखता था. पत्नी को भी धोखे की जानकारी थी लेकिन उसने तब कार्रवाई की जब बच्चे इसमें शामिल होने लगे.

Advertisement
मशहूर बॉलीवुड एक्टर के धोखे का हुआ खुलासा (Photo: Screengrab) मशहूर बॉलीवुड एक्टर के धोखे का हुआ खुलासा (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

फेमस प्राइवेट डिटेक्टिव तान्या पुरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर से जुड़े एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के केस के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उस एक्टर की पत्नी के मैनेजर ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था ताकि वह पति की हरकतों का पता लगा सके. जांच के दौरान तान्या को पता चला कि वह एक्टर अपनी पत्नी के साथ बेवफाई कर रहा था और कई यंग एक्ट्रेसेज के साथ उसके रिश्ते थे.

Advertisement

एक्टर ने दिया धोखा

तान्या ने बताया कि वैसे तो पार्टनर का धोखा देना आज की तारीख में आम बात है, लेकिन बॉलीवुड और शोबिज में रहकर ये थोड़ा ज्यादा आसान हो जाता है. एक फेमस किस्से का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक्टर के साथ क्या हुआ था.

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए तान्या ने कहा, “मुझे लगता है कि बॉलीवुड में बहुत सारे एक्स्ट्रा-मैरिटल मामले हैं, लेकिन लोग इस पर बात नहीं करते. सब अपनी परफेक्ट इमेज बनाए रखना चाहते हैं. मैं जिस कपल की बात कर रही हूं, उन्होंने 2000 के शुरुआती दशक में शादी की थी. पति खुलेआम धोखा देता है और कई कम उम्र की एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ा हुआ है. उसने 2–3 फिल्में की हैं, जिनके दौरान उसके अफेयर की बातें सामने आई हैं.”

Advertisement

पति की बेवफाई से तंग पत्नी ने कराई जासूसी

तान्या ने बताया कि पत्नी को भी पति की बेवफाई के बारे में पता था, लेकिन उसने तब कार्रवाई की जब उनके बच्चे इसमें शामिल होने लगे. उन्होंने कहा,“पत्नी को इस सबकी जानकारी थी और उनके बच्चे भी सब जानते हैं. उनके दो बड़े बच्चे हैं जो खुद भी इंडस्ट्री में हैं. बच्चे भी जानते हैं कि उनके पिता क्या करते हैं, लेकिन कैमरे के सामने वो दोनों परफेक्ट कपल लगते हैं. पत्नी बहुत पढ़ी-लिखी हैं, पति एक देसी मुंडा है और दोनों कैमरे के सामने बहुत अच्छे लगते हैं. लेकिन पर्दे के पीछे, उस आदमी के कई रिश्ते हैं.”

तान्या ने बताया कि पत्नी तक यह मामला उसके मैनेजर के जरिए पहुंचा. उन्होंने कहा,“हमें यह केस एक मैनेजर के जरिए मिला. पत्नी ने मैनेजर को हमारे पास आने की अनुमति दी थी. जब हमने जांच की, तो पता चला कि एक्टर कई जगहों पर शामिल था. वह कुछ एक्ट्रेसेज को गिफ्ट देता था, और बदले में उनसे फायदे लेता था.”

तान्या ने आगे कहा,“पत्नी ने जब उससे पूछा, तो उसने खुद सब मान लिया. उसका व्यवहार पहले से ही अजीब था, वह उन जगहों की यात्रा करता था जहां उसकी फिल्मों की शूटिंग भी नहीं होती थी. उसकी बातों में विरोधाभास था, इसलिए पत्नी को शक हुआ और उसने हमें हायर किया.”

Advertisement

खतरे में डाली 20 साल की शादी

तान्या ने यह भी कहा कि पत्नी ने लंबे समय तक पति की हरकतें नजरअंदाज कीं, क्योंकि उसके लिए भावनात्मक जुड़ाव शारीरिक संबंधों से ज्यादा मायने रखता था.

उन्होंने बताया,“शादी के लगभग 20 साल बाद उसने कार्रवाई करने का फैसला किया. इस कपल के लिए किसी और के साथ शारीरिक संबंध होना धोखा नहीं माना जाता था. लेकिन जब बच्चे इसमें शामिल हो गए, तो पत्नी का सब्र टूट गया. शायद उसके लिए यह बहुत शर्मनाक हो गया था. उसके लिए भावनात्मक धोखा, शारीरिक धोखे से ज्यादा बड़ा था.”

तान्या ने बताया कि जब पत्नी ने पति का सामना किया, तो उसने अपनी गलती स्वीकार की और बच्चों के लिए खुद को बदलने का वादा किया. हालांकि, डिटेक्टिव ने किसी का नाम उजागर नहीं किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement