पूल पार्टी के लिए बेस्ट है Anushka Sharma की निओन ग्रीन मोनोकनी, इतनी है कीमत

अगर आप भी अपना ग्लैमरस अंदाज फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो अपनी जेब खीली कर ये स्टनिंग मोनोकनी खरीद सकती हैं. यकीन मानिए आप इस स्विमसूट में छा जाएंगी. अनुष्का की इन ग्लैमरस फोटोज ने विराट कोहली ही नहीं, फैंस और बाकी सेलेब्स को भी इंप्रेस किया.

Advertisement
 अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • अनुष्का ने शेयर की मोनोकनी में फोटो
  • विराट को पसंद आई थी अनुष्का की तस्वीर
  • क्या है निओन ग्रीन मोनोकनी की कीमत?

बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को अपनी ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की थीं. अनुष्का की इन फोटो पर उनके पति विराट कोहली अपना दिल हार बैठे थे. अनुष्का की निओन ग्रीन मोनोकनी में वायरल तस्वीरों पर विराट ने हार्ट इमोजी बनाया था. अनुष्का की इस निओन ग्रीन मोनोकनी की काफी चर्चा है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इस क्लासी निओन ग्रीन मोनोकनी की कीमत.

Advertisement

क्या है अनुष्का शर्मा की मोनोकनी की कीमत?

अनुष्का की मोनोकनी न्यूयॉर्क बेस्ड ब्रांड Solid & Striped की है. इसकी कीमत  119 USD है जिसका मतलब 8,860 रुपये. इस मोनोकनी का नाम Anne-Marie बटन वन पीस है. इस मोनोकनी का डिजाइन काफी स्टाइलिश है. डीप U नेकलाइन, ब्रॉड स्ट्रैप्स, रिब्ड डिटेल्स, व्हाइट अप फ्रंट बटन. इस मोनोकनी को पहन अनुष्का शर्मा पूल में रिलैक्स करती दिखी थीं. स्माइलिंग पोज देते हुए एक्ट्रेस की एवरग्रीन ब्यूटी को कैमरे ने शानदार तरीके से कैप्चर किया.

समंदर के कचरे से बनी जैकेट में Ayushmann Khurrana ने दिए पोज, कीमत 60 हजार रुपये
 

अगर आप भी अपना ग्लैमरस अंदाज फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो अपनी जेब खीली कर ये स्टनिंग मोनोकनी खरीद सकती हैं. यकीन मानिए आप इस स्विमसूट में छा जाएंगी. अनुष्का की इन ग्लैमरस फोटोज ने विराट कोहली ही नहीं, फैंस और बाकी सेलेब्स को भी इंप्रेस किया. स्टाइल क्वीन अनुष्का शर्मा का ड्रेसिंग सेंस सराहा जाता है. अनुष्का और विराट इन दिनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. कपल अपनी बेटी वामिका के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश करता है.

Advertisement

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'जेठालाल' ही नहीं मुनमुन दत्ता के शादीशुदा दोस्तों को भी एक्ट्रेस पर है क्रश
 

अनुष्का और विराट कोहली की तस्वीरें वायरल होती हैं. कपल ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. अनुष्का ने हाल फिलहाल में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी पर पहली बार खुलकर बात की है. अनुष्का ने पोस्ट प्रेग्नेंसी वजन बढ़ने, बॉडी में आए बदलाव और प्रेग्नेंसी में हुई दिक्कतों के बारे में बताया. अनुष्का ने पति विराट कोहली का प्रेग्नेंसी के दौरान उनका ख्याल रखने के लिए आभार भी जताया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement