Advertisement

बॉलीवुड

थलाइवी मुंबई ट्रेलर लॉन्च: विंटेज कार में कंगना की ग्रैंड एंट्री, ट्रेडिशनल लुक की हो रही चर्चा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हुआ. 23 मार्च कंगना के लिए काफी स्पेशल दिन था. इस दिन कंगना ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. 
 

  • 2/9

थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च दो जगह पर हुआ. पहले तो इसके लिए कंगना चेन्नई गईं. फिर कंगना ने मुंबई में आकर ट्रेलर लॉन्च के लिए प्रेस कॉन्फ्रेस की. 

  • 3/9

ट्रेलर लॉन्च में कंगना ने ग्रैंड एंट्री ली. वो क्लासी विंटेज कार में नजर आईं. कंगना ने पैपराजी को क्वीन की तरह हाथ भी हिलाया. कंगना की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. 

Advertisement
  • 4/9

पार्टी में कंगना काफी एलिगेंट दिखीं. उन्होंने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया. कंगना, ऑरेंज और ब्लैक कलर की सिल्क की साड़ी पहनी हुई थी. उनका मेकअप भी काफी सिंपल और सुंदर था. 

  • 5/9

हेयरस्टाइल की बात करें तो कंगना ने बन बनाया हुआ था, जिसे गजरे से सजाया था. माथे पर लगी बिंदी और हैवी जूलरी कंगना पर काफी जंच रही थी.
 

  • 6/9

कंगना ने यहां पर केक भी कट किया. 23 मार्च को सेलिब्रेट करने के लिए कंगना के पास दो स्पेशल ओकेजन थे. एक तो थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च और दूसरा उनका बर्थडे.

Advertisement
  • 7/9

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर की काफी तारीफ हो रही हैं. कंगना का लुक भी चर्चा में बना हुआ है. इस मूवी को विजय ने बनाया है. 

  • 8/9

फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है. कंगना इसमें जयललिता का ही किरदार निभा रही हैं. फिल्म के लिए कंगना ने अपने फिजिक पर भी काफी काम किया है.

  • 9/9

फोटोज- योगेन शाह  

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement