Advertisement

बॉलीवुड

22 साल बाद सुजैन खान की बहन पति से हुईं अलग, बोलीं- 9 साल पहले...

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/10

सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने अपने पति डीजे अकील से सेपरेशन की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने सोमवार रात इंस्टाग्राम पर अकील के साथ अपनी फोटो शेयर किया और एक लंबा नोट लिखकर सेपरेशन की वजह बताई है. उनके पति डीजे अकील ने भी ऐसा ही पोस्ट शेयर कर दोनों के 9 साल पहले खत्म हो चुके र‍िलेशनश‍िप की बात कही है. 

  • 2/10

फराह ने लिखा- 'कभी कभी दो लोग एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं. कभी कभी वे एक-दूसरे को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने लगते हैं. 9 साल हो गए हैं जब मेरे पति अकील के साथ मेरा रिलेशनश‍िप स्टेटस कपल से बदलकर बस दोस्त का रह गया, ओर इसे नाम देना मतलब 'हैप‍िली सेपरेटेड' कहना सही होगा.'

  • 3/10

'हम हमेशा एक-दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स रहेंगे, और हमारे बच्चें अजान और फ‍िजा के पेरेंट्स बनकर रहेंगे जो हम दोनों से बराबर प्यार करते हैं और इस बात को भी स्वीकार करते हैं कि हम अब कपल नहीं रह सकते हैं. ये एक आपसी सहमती से लिया गया फैसला है जिसमें दो पर‍िपक्व इंसान हैं और इसमें कोई तीसरा व्यक्त‍ि शामिल नहीं है.'

Advertisement
  • 4/10

'इस रिश्ते के स्टेटस को पब्ल‍िकली बताने के पीछे वजह ये है कि जो हमारे करीबी हैं वो हमारी पर‍िस्थ‍िति को सहजता से स्वीकार कर लें और हमारे लिए हमेशा अच्छा ख्याल रखें क्योंकि हममें कोई दुश्मनी नहीं है और हम एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहेंगे'. 
 

  • 5/10

'अकील हमेशा मेरा पर‍िवार रहेगा जैसा कि मैं उसका पर‍िवार हूं. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे शुभचिंतक हमारे फैसले को समझदारी के साथ स्वीकार कर लें और इसके लिए हमें जज ना करें. खुश रहना जरूरी है और हम सब, अकील, हमारे बच्चे और पर‍िवार सभी खुश हैं. यही मायने रखता है. जिंदगी में जो भी मिला है उस सबके लिए आभारी हूं और धन्यवाद करती हूं'. 

  • 6/10

वहीं अकील ने भी यही पोस्ट शेयर कर अपने जानने वालों को फराह संग अलग होने की जानकारी दी है. फराह के पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. नीलम कोठारी, सोफी चौधरी, दीया मिर्जा, सुजैन खान आद‍ि ने फराह और अकील के इस फैसले का सम्मान किया है. 

Advertisement
  • 7/10

फराह और डीजे अकील ने फरवरी 1999 में शादी की थी. 2002 में फराह ने बेटे अजान और 2005 में बेटी फ‍िजा को जन्म दिया. फराह के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो वे अक्सर अपने दोस्तों, बच्चों और पर‍िवार के साथ वक्त बिताती नजर आती हैं. 

  • 8/10

फराह प‍िछले साल कंगना रनौत के साथ एक ट्व‍िटर वार को लेकर चर्चा में आई थीं. उस वक्त कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी चल रही थी. जिस दौरान फराह ने भी कंगना को काफी कुछ सुना दिया था. कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के ख‍िलाफ ट्वीट्स किए थे, जिनपर फराह ने पलटवार किया था. 

  • 9/10

फराह के मुताबिक किसी भी सीएम को 'तुझे' कहकर संबोधित नहीं किया जा सकता. इस सिलसिले में वो ट्वीट कर लिखती हैं- कंगना को एक सीएम से बात करने की तमीज नहीं है. उसकी सीएम को 'तुझे' बोलने की हिम्मत कैसे हुई. वो महाराष्ट्र की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनके बारे में बात करते समय में भाषा का ध्यान रखा जाना चाहिए. क्लास तो तब दिखती अगर 'तुझे' की जगह 'आप' का प्रयोग किया होता. उन्होंने कंगना रनौत को घंमडी भी कह दिया था. 

Advertisement
  • 10/10

Photos: @farahkhanali_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement