Advertisement

बॉलीवुड

'वाराणसी' की मंदाकिनी बन जीता दिल, प्रियंका चोपड़ा के देसी लुक पर फिदा पति निक, बोले- ओह माई गॉड...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • 1/8

शनिवार के दिन फिल्ममेकर एस.एस.राजामौली ने अपनी महेश बाबू संग फिल्म 'वाराणसी' की पहली झलक को दुनिया के सामने पेश किया. इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल थीं, जो एक लंबे वक्त के बाद इंडियन सिनेमा में वापस आ रही हैं.

Photo: Instagram @priyankachopra 

  • 2/8

हैदराबाद में हुए इस इवेंट में प्रियंका को देख हर कोई इंप्रेस हुआ. उन्होंने एक देसी लुक कैरी किया, जिसने उनके फैंस का दिन बनाया. एक्ट्रेस अपने लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही थीं.

Photo: Instagram @priyankachopra

  • 3/8

प्रियंका का लुक सोशल मीडिया पर वायरल रहा. एक्ट्रेस ने अब करीब से अपने देसी लुक की झलक फैंस संग शेयर की है. फोटो में उन्हें एक आइवरी कलर का लहंगा पहना है, जिसके साथ मैचिंग ब्लाउज भी है.

Photo: Instagram @priyankachopra

Advertisement
  • 4/8

लहंगा के साथ एक दुपट्टा भी है, जिसपर गोल्ड बॉर्डर वर्क किया गया है. प्रियंका की ड्रेस के साथ, उनकी ज्वेलरी ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Photo: Instagram @priyankachopra

  • 5/8

एक्ट्रेस ने लेयर्ड गोल्ड चोकर, लॉन्ग नेकलेस और बड़े ट्रेडिशनल ईयररिंग्स पहने हैं. वहीं उनके माथे पर मैचिंग मांग टीका है. प्रियंका ने अपने बालों में गोल्ड की एक्सेसरीज पहनी, जिससे उनका लुक कंप्लीट लगा.

Photo: Instagram @priyankachopra

  • 6/8

प्रियंका के इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. सब उन्हें ब्यूटीफुल, गॉर्जियस, ग्लैमरस जैसे कॉम्प्लिमेंट्स दे रहे हैं. लेकिन इन सभी में उनके पति निक जोनस के कमेंट ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी है.

Photo: Instagram @priyankachopra

Advertisement
  • 7/8

निक ने प्रियंका पर प्यार लुटाते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि जब मैं कहता हूं... ओह माई गॉड, तो मैं सभी की ओर से बोल रहा हूं.'

Photo: Instagram @priyankachopra

  • 8/8

बात करें प्रियंका की फिल्म 'वाराणसी' की, तो इसमें वो मंदाकिनी के रोल में नजर आएंगी. कुछ दिन पहले उनका फिल्म से लुक भी सामने आया था, जिसमें वो काफी दमदार अंदाज में दिखीं. बता दें कि ये फिल्म साल 2027 में मार्च या अप्रैल के महीने में रिलीज होगी.

Photo: Instagram @priyankachopra

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement