हाययय....प्रियंका चोपड़ा ने वाकई में दिल जीत लिया है. प्रियंका अपनी दमदार एक्टिंग से तो पहले ही दुनियाभर के फैंस को दीवाना बना चुकी हैं और अब एक्ट्रेस के सुपर गॉर्जियस लुक्स लोगों को घायल कर रहे हैं. बीते दिन शिमरी ड्रेस में प्रियंका के ग्लैमरस लुक ने फैंस को क्रेजी कर दिया था और अब एक्ट्रेस का एक ओर स्टनिंग लुक सामने आ गया है.
प्रियंका चोपड़ा के नए लुक की जितनी तारीफ करें वो कम ही लगेगी. एक्ट्रेस के नए लुक से नजरें हटाना वाकई में मुश्किल है. पेरिस से सामने आई नई फोटोज में प्रियंका ब्लैक एंड व्हाइट रफल गाउन में कहर बरपा रही हैं.
प्रियंका के डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लैक बॉडीकॉन गाउन पर व्हाउट रफल डिजाइनिंग उनके लुक में ड्रामा एड कर रहा है. ड्रेस का रफल डिजाइन काफी यूनिक है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. न्यूड ब्राउन ग्लॉसी लिपस्टिक, आईलाइनर, ब्लशर के साथ प्रियंका ने अपने मेकअप को अल्ट्रा ग्लैम टच दिया है. ड्रामेटिक ड्रेस संग मेसी हेयर लुक में भी प्रियंका काफी जंच रही हैं.
ब्लैक एंड व्हाइट रफल गाउन में प्रियंका चोपड़ा के इलेक्ट्रिफाइंग लुक के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तस्वीरें छाई हुई हैं. कई फैन पेजेस पर एक्ट्रेस की तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है. एक्ट्रेस का नेकपीस भी फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रहा है.
प्रियंका को इस लुक में जिसने भी देखा वो बस देखता रह गया. एक्ट्रेस की तस्वीरों ने फैंस का दिन बना दिया है. प्रियंका किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं. फैंस प्रियंका के इस लुक पर अपना दिल हार रहे हैं.
कहना पड़ेगा प्रियंका का फैशन सेंस और स्टाइल स्टेटमेंट वाकई में लाजवाब है. वे एक्टिंग से लेकर फैशन वर्ल्ड तक, हर चीज में सबसे आगे हैं. तभी तो वो दुनियाभर के फैंस के दिलों पर राज करती हैं. हम तो प्रियंका के लुक से वाकई में इंप्रेस हैं और हमें यकीन है कि आपको भी एक्ट्रेस का लुक काफी पसंद आएगा.
(Photos Credit- Fan Club Instagram)