पंचायत आजतक 2021: राम मंदिर जमीन खरीद में धांधली? सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले-मुझसे नहीं, VHP से पूछिए

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: यूपी सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पंचायत आजतक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए और असदुद्दीन ओवैसी से उनकी तीखी बहस भी हुई.

Advertisement
पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: सिद्धार्थ नाथ सिंह. पंचायत आज तक उत्तर प्रदेश 2021: सिद्धार्थ नाथ सिंह.

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:05 AM IST
  • सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले-मुझसे नहीं, VHP से पूछिए
  • ओवैसी बोले- मैं जमीन के विवाद में नहीं जाऊंगा
  • वहां मस्जिद थी है और रहेगी- ओवैसी

Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: यूपी सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पंचायत आजतक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए और असदुद्दीन ओवैसी से उनकी तीखी बहस भी हुई. राम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन में घोटाले के आरोप पर भी उन्होंने जवाब दिया. 

आजतक की वरिष्ठ एंकर अंजना ओम कश्यप ने उनसे सवाल किया कि राम मंदिर की भूमि पर भी स्कैम हो गया कि जमीन की खरीद में दाम में हेरफेर किए गए. इसपर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इसका सवाल मुझसे मत पूछिए. वीएचपी सक्षम है वीएचपी ने जवाब दिया है और उसका जवाब आप लोगों के बीच में है.

Advertisement

इस पर ओवैसी से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि मैं तो कह रहा हूं कि वहां मेरी मस्जिद थी, है और रहेगी. मैं जमीन के मामले में क्यों जाऊंगा. मेरा बोलना फिर सही है कि अगर 6 दिसंबर को बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस, बजरंग दल बाबरी मस्जिद को अगर शहीद नहीं करते तो क्या सुप्रीम कोर्ट का आज यह फैसला आता?

इसे भी क्लिक करें --- पंचायत आजतक 2021: अखिलेश का योगी-मोदी पर हमला, ताली-थाली से कोरोना रोकने की हुई कोशिश

अखिलेश पर ओवैसी का निशाना

इससे पहले ओवैसी ने  यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला. जब उनसे सवाल किया गया कि अखिलेश यादव आश्वस्त हैं कि मुस्लिम उनकी तरफ हैं तो ओवैसी ने पूछा कि कहां हैं?

ओवैसी ने कहा, अखिलेश तो इनसे (बीजेपी) मिले हुए हैं. इटावा में उन्होंने अपना कैंडिडेट नहीं उतारा. मुलायम सिंह यादव ने संसद में खड़े होकर कहा था कि दोबारा मोदी पीएम बन जाएं. आज अखिलेश बहुत सी बातें करते हैं, लेकिन वो खुद विधानसभा हार गए. उनके परिवार के दो लोग हार गए. मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव कमजोर पड़ गए. अखिलेश आजमगढ़ से जीते तो मुस्लिम वोटों से जीते. और अखिलेश कौनसी दुनिया में हैं? उनकी वजह से ही ऐसे हालात बने हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement