Churu Election Result: चूरू सीट से कांग्रेस के राहुल कस्वां ने 72737 वोटों से दर्ज की जीत

Churu Election Result: वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. राजस्थान (Rajasthan) में चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस के राहुल कस्वां ने जीत दर्ज की है. राहुल ने भाजपा के देवेंद्र झाझरिया को शिकस्त दी है. चूरू जिले में (Churu Lok Sabha Seat) पर इस बार मतदान कम हुआ था.

Advertisement
राहुल कस्वां और देवेंद्र झाझड़िया. राहुल कस्वां और देवेंद्र झाझड़िया.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

Churu Lok Sabha Election Result: राजस्थान में चूरू लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. यहां कांग्रेस के राहुल कस्वां ने 72737 वोटों से जीत दर्ज की है. राहुल को 728211 वोट मिले. वहीं भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र झाझड़िया को 655474 वोट मिले.

चूरू लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने देवेंद्र झाझरिया को मैदान में उतारा था, वहीं कांग्रेस ने राहुल कस्वां को टिकट दिया. राहुल कस्वां भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वे दो बार के सांसद है. राहुल इस सीट पर चुनाव मैदान में उतरे. वहीं भाजपा ने खिलाड़ी देवेन्द्र झाझरिया को उतारा.

Advertisement

चूरू लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ रहा है. 1977 से 2014 तक हुए 11 चुनावों में भाजपा ने 5 बार तो कांग्रेस ने केवल 3 बार यहां से जीत दर्ज की है. पिछले चार चुनाव यानी साल 1999 से यहां भाजपा ने लगातार जीत दर्ज की. 1999 से तीन बार राम सिंह कस्वां ने जीत दर्ज की थी. वहीं लगातार दो लोकसभा चुनावों में उनके बेटे राहुल कस्वां ने यहां से जीत दर्ज की. एक बार यहां से भारतीय लोक दल, एक बार जनता पार्टी एक बार जनता दल ने जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: Bikaner Chunav Parinam: बीकानेर में BJP के अर्जुन राम मेघवाल ने 55711 वोटों से दर्ज की जीत

चूरू लोकसभा क्षेत्र राजस्थान के चूरू और हनुमानगढ़ जिले के कुछ हिस्सों को मिलाकर बना है. इसमें 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें चूरू जिले की 6-सादुलपुर, तारानगर, सुजानगढ़, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़ और हनुमानगढ़ जिले की 2 सीट-नोहर और भादरा शामिल हैं.

Advertisement

चूरू संसदीय सीट का गठन 1977 में हुआ था. उस चुनाव में यहां पर भारतीय लोकदल के दौलतराम सारण यहां से सांसद चुने गए थे. साल 1980 के चुनाव में भी दौलतराम यहां से एमपी चुने गए थे, लेकिन जनता पार्टी सेकुलर के टिकट पर.

चूरू लोकसभा सीट पर हमेशा से से ही जाटों का दबदबा रहा है, दल चाहे जो भी हो, हर बार जीत यहां जाट नेता की हुई है. यहां कुल वोटर्स की संख्या 21,94,155 है जिसमें 11,47,216  पुरुष वोटर्स और 10,46,939 महिला वोटर्स हैं.

2019 का जनादेश

बीजेपी के राहुल कस्वां को 7,92,999 वोट मिले (जीते)
कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 4,58,597 वोट मिले 
सीपीआई (एम) के बलवान पूनिया को 25,090 वोट मिले  

2014 का जनादेश

बीजेपी के राहुल कस्वां को 5,95,756 वोट मिले (जीते)      
बसपा के अभिनेष महर्षि को 3,01,017 वोट मिले     
कांग्रेस के प्रताप सिंह को 1,76,912 वोट मिले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement