बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी ने सीमांचल की कुछ अहम सीटों पर मजबूत प्रदर्शन किया.
जोकीहाट से AIMIM के मुरशिद आलम, बहादुरगंज से तौसीफ आलम, कोचाधामन से सरवर आलम, अमौर से अख्तरुल ईमान, बायसी से गुलाम सरवर जीते. गौरतलब है कि यह पार्टी सीमांचल क्षेत्र में खास प्रभाव रखती है जहां मुस्लिम आबादी अधिक है. AIMIM ने इस चुनाव में 243 में से 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. उसे कुल 5 सीटों पर जीत मिली.
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स यहां चेक करें
वहीं बलरामपुर, किशनगंज, कस्बा, अररिया समेत कई सीमांचल सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार हार गए. ढाका, नाथ नगर, शेरघाटी, सीवान, मधुबनी, नवादा, जाले, दरभंगा ग्रामीण, मुंगेर, बरारी सहित लगभग सभी गैर-सीमांचल सीटों पर AIMIM उम्मीदवार हार गए. नरकटिया सीट पर उम्मीदवार शमीमुल हक का नामांकन ही रद्द हो गया था.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 सीटवार रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in