Advertisement

एजुकेशन

कुवैत से हैं बिल गेट्स के होने वाले दामाद, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी है बेटी

aajtak.in
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST
  • 1/10

दुनिया के सबसे रईस लोगों में शामिल बिल गेट्स (Bill Gates) की  बेटी जेनिफर गेट्स (Jennifer Gates) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नायेल नसाल (Nayel Nassar) से सगाई  कर ली है. वह बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी हैं. आइए जानते हैं कौन हैं बिल गेट्स का होने वाले दामाद और कितनी पढ़ी लिखी है उनकी बेटी.



(फोटो- जेनिफर अपने पिता बिल गेट्स के साथ)

  • 2/10

जेनिफर  का जन्म वॉशिगंटन के मेडिना में  26 अप्रैल 1996 में हुआ था. वर्तमान में उनकी उम्र 23 साल है. जेनिफर से छोटी उनकी एक बहन और एक भाई है. बहन का नाम  फोएबे अदेले गेट्स और भाई का नाम रोरी जॉन गेट्स है.

  • 3/10

पढ़ाई

जनिफर ने  Stanford University से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने बायोलॉजी में पढ़ाई की है. बता दें, उनकी बड़ी बेटी जेनिफर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती रहती हैं. उन्हें घुड़सवारी का बेहद शौक है. महज 6 साल की उम्र से उन्होंने घुड़सवारी करना शुरू कर दिया था.

Advertisement
  • 4/10

आपको बता दें, बिल गेट्स ने अपने बच्चों के लिए सख्त नियम बनाए हैं.  14 साल की उम्र तक उन्हें टेक्नोलॉजी से दूर रखा गया था.

  • 5/10

कौन हैं जेनिफर के होने वाले पति



बिल गेट्स के होने वाले दामाद नायेल नसाल मिस्र के सबसे युवा रईसों में से एक हैं. दोनों एक दूसरे के साथ 4 साल से हैं. उन्होंने जेनिफर को हीरे की अंगूठी देकर नायेल ने प्रपोज किया था. जिसके तुरंत बाद जेनिफर ने हां कर दी.

  • 6/10

नायेल कुवैत में पले-बढ़े हैं. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ही इकोनॉमिक्स में मैनेजमेंट डिग्री ली है. नायेल एक सेलिब्रिटी शोजंपर हैं.

Advertisement
  • 7/10

घुड़सवारी दोनों को लेकर आई करीब


जेनिफर और नायेल दोनों को ही घुड़सवारी  काफी पसंद है.  घुड़सवारी  के इस जुनून के चलते दोनों ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक साथ हिस्सा लिया था.

  • 8/10

दोनों को घूमने का काफी शौक है, वह अलग- अलग जगह पर ट्रेवल करते रहते हैं.

  • 9/10

जब नायेल ने  जेनिफर को प्रपोज किया इस पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा - " उसने हां बोल दिया है. मैं इस समय दुनिया में सबसे भाग्यशाली (और सबसे खुशहाल)  व्यक्ति की तरह महसूस कर रहा हूं. जेनिफिर आप वो सब कुछ हैं जिसकी मैं शायद कल्पना कर सकता था. मैं जिंदगी के इस खूबसूरत सफर को बढ़ाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. मैं अब खुद की कल्पना तुम्हारे बिना नहीं कर सकता. हर एक दिन को मेरे लिए एक सपने की तरह महसूस करने के लिए धन्यवाद. मेरा ये जीवन आपके लिए हमेशा है.

Advertisement
  • 10/10

वहीं जेनिफर ने कहा-  "नायल नासर आप काफी दयालु है. तुम दुनिया में अपनी तरह के इकलौते इंसान हो. तुमने यहां प्रपोज कर के मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसका दी. अब मैं पूरा जीवन सीखते हुए, हंसते हुए और एकदूसरे को प्यार करते हुए बिताना चाहती हैं. और यह वह नायेल को करोड़ों बार प्यार करना चाहती हूं.

"

सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement