Advertisement

एजुकेशन

CBSE 12th एग्जाम कैंसिल, टॉपर्स से बैकबेंचर्स तक पर बने मीम्स वायरल

aajtak.in
  • 25 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • 1/11

CBSE बोर्ड की ओर से 12वीं की बची हुई परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई में सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने अपनी बची हुई परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. यह जानकारी दोनों बोर्ड ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दी. ये फैसला आते ही ट्व‍िटर और सोशल मीडिया पर मी‍म्स की बाढ़ आ गई. टॉपर्स और बैकबेंचर्स तक बने इन मीम्स पर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. ज्यादातर छात्रों ने इस फैसले पर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्र‍िया ये कहकर दी कि 'उत्सव की तैयारी करो'- आगे देखें और मीम्स.

  • 2/11

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास के बचे हुए एग्जाम रद्द कर दिए हैं. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. महाराष्ट्र, दिल्ली और ओडिशा बोर्ड ने परीक्षा कराने में असमर्थता जताने का हलफनामा दिया है. बोर्ड के इन फैसलों पर भी छात्रों ने कुछ इस तरह प्रतिक्र‍िया दी है.

  • 3/11

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि 10वीं और 12वीं की 1 से 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है. बोर्ड के फैसले को लेकर ये मीम्स भी खूब गुदगुदा रहा है.


Advertisement
  • 4/11

अब जब सीबीएसई ने सभी परीक्षाएं कैंसिल कर दी गई हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा मीम्स टॉपर्स छात्रों पर बन रहे हैं. उनकी मेहनत से की गई तैयारी को लेकर यूजर्स कुछ ऐसे मीम वायरल कर रहे हैं.

  • 5/11

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने छूटी हुई परीक्षाओं के लिए एक से 15 जुलाई की तारीखें दी थीं. एग्जाम कैंसिल होने के बाद स्टूडेंट्स में रिजल्ट को लेकर इंतजार बढ़ गया है.

  • 6/11

टॉपर्स के मन में भी एग्जाम कैंसिल होने को लेकर कई तरह के सवाल हैं. उन्हें मन में है कि अगर वो परीक्षा देते तो उनके टॉप करने की संभावनाएं बढ़ जातीं. होनहार बच्चों को लेकर बने मीम्स खूब ट्रेंड कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/11

संभावित टॉपर्स पर इस तरह के मीम्स बनाकर भी खूब ख‍िल्ली उड़ाई जा रही है. जिन बच्चों ने तैयारी करके एग्जाम देने का पूरा मन बनाया था उन्हें लेकर भी जोक्स बन रहे हैं.

  • 8/11

एक तरफ जहां सीबीएसई के एग्जाम कैंसिल हुए हैं, वहीं JEE NEET अभ्यर्थि‍यों के लिए असमंजस है. उन्हें अब इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनके भी एग्जाम आगे बढ़ेंगे. इसे लेकर भी मीम देखें.

  • 9/11

बता दें कि बोर्ड ने ये फैसला कुछ अभ‍िभावकों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका डालने और कोर्ट द्वारा संज्ञान लेने पर लिया गया है. अब जब सभी के रिजल्ट एक ही विध‍ि से आएंगे तो ऐसे में टॉपर्स और बैकबेंचर्स पर इस तरह का मीम बनाकर छात्र खूब मजे ले रहे हैं.

Advertisement
  • 10/11

सीबीएसई बोर्ड के इस फैसले के बाद अभ‍िभावकों और छात्रों को राहत भी मिली है. ये मीम कुछ ऐसे ही भाव दिखा रहा है.

  • 11/11

वहीं आख‍िर में देख‍िए ये मीम जिसमें छात्र ये दर्शा रहे हैं कि उनके रिजल्ट के बाद वो अपने आपको कुछ इस तरह समझेंगे, क्योंकि उनके सामने तर्क होगा कि एग्जाम कैंसिल हो गया इसलिए नंबर ऐसे आए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement