खुदकुशी करने वाले छात्र ने लिखा 'अच्छे काम के लिए हो नियमों में ढील'

एग्जाम न दे पाने से हताश वरुण वापस घर लौटा और कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने वरुण के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.

Advertisement
एग्जाम हॉल में नहीं मिली एंट्री तो कर ली खुदकुशी एग्जाम हॉल में नहीं मिली एंट्री तो कर ली खुदकुशी

चिराग गोठी / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

दिल्ली में UPSC का एग्जाम न दे पाने के चलते आत्महत्या करने वाले हताश छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. छात्र का यह सुसाइड नोट एग्जाम कंडक्ट कराने वालों के लिए एक नसीहत भी है. दरअसल छात्र एग्जाम सेंटर पर थोड़ी देर से पहुंचा था, जिसके चलते उसे एग्जाम हॉल में एंट्री ही नहीं दी गई.

कर्नाटक का रहने वाला 28 वर्षीय वरुण दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. रविवार को UPSC का प्री एग्जाम था, लेकिन वह एग्जाम सेंटर देर से पहुंचा जिसके चलते उसे एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया गया.

Advertisement

एग्जाम न दे पाने से हताश वरुण वापस घर लौटा और कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने वरुण के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उसने लिखा है 'नियम ठीक हैं लेकिन अच्छे काम के लिए इनमें थोड़ी ढील होनी चाहिए'.

सुसाइड नोट में उसने अपने परिजनों को संबोधित करते हुए लिखा है 'जितनी जल्दी हो सके उसे भूल जाएं'. पुलिस ने बताया कि वरुण के साथ उसकी एक फ्रेंड भी UPSC की तैयारी कर रही थी. एग्जाम खत्म होने के बाद जब उसने वरुण को कई फोन कॉल किए, लेकिन वरुण ने फोन नहीं उठाया.

कई फोन कॉल करने पर भी जब वरुण की तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो उसे शक हुआ और वरुण से मिलने उसके फ्लैट पर पहुंच गई. उसने बताया कि फ्लैट का कमरा अंदर से बंद मिला और बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं आया.

Advertisement

फिर उसने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो पता चला कि वरुण ने पंखे से फांसी लगा ली है. तुरंत इसकी सूचना पुलिस और वरुण के परिजनों को दी गई. दरअसल पहाड़गंज के एक सरकारी स्कूल में वरुण का सेंटर पड़ा था.

यह भी पता चला कि वरुण पहले गलती से किसी और सेंटर चला गया था, जिससे उसे अपने एग्जाम सेंटर पर पहुंचने में देर हो गई. पुलिस ने वरुण का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement