सास ने नई पायल छीनी तो बहू ने की खुदकुशी, बेटे ने भी खाया जहर

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव में सास द्वारा पायल उतरवा लेने के बाद हुए मामूली विवाद में बहू ने जहर खा लिया. इसके बाद उसकी हालत देख कर पति ने भी जहर खा लिया. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई. पति की हालत सरकारी अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर की वारदात उत्तर प्रदेश में फतेहपुर की वारदात

मुकेश कुमार / IANS

  • फतेहपुर,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव में सास द्वारा पायल उतरवा लेने के बाद हुए मामूली विवाद में बहू ने जहर खा लिया. इसके बाद उसकी हालत देख कर पति ने भी जहर खा लिया. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई. पति की हालत सरकारी अस्पताल में चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक समरबहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार को अरविंद लोधी (26) ने अपनी पत्नी सुमन (19) को बाजार से खरीद कर नई पायल दी थी. पत्नी ने उसे पहन लिया था. कुछ देर बाद उसकी सास ने झगड़ा कर उस पायल को उतरवा लिया. इसी मामूली विवाद के बाद बहू सुमन ने घर में रखी कीटनाशक जहरीली दवा खा ली.

उन्होंने बताया कि इसका पता चलते ही उसके पति अरविंद ने भी बची हुई जहरीली दवा खा लिया. परिजन बेहोशी की हालत में दोनों को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने सुमन को मृत घोषित कर दिया. अरविंद का इलाज जिले की सरकारी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. दोनों की शादी 20 जनवरी को हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement