राजस्थान: टीचर ने गैंगरेप के बाद नाबालिग लड़की पर चढ़ाई बाइक

राजस्थान के चुरु जिले के बीदासर में एक टीचर की घिनौनी करतूत ने शिक्षा के पवित्र पेशे को ही कलंकित कर दिया. इस दरिंदे ने अपने एक और वहशी साथी के साथ मिलकर नाबालिग लड़की पर ऐसा जुल्म बरपाया कि जो भी सुने उसका कलेजा मुंह को आ जाए. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
राजस्थान के चुरु जिले में हुई वारदात राजस्थान के चुरु जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार / खुशदीप सहगल

  • जयपुर,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

राजस्थान के चुरु जिले के बीदासर में एक टीचर की घिनौनी करतूत ने शिक्षा के पवित्र पेशे को ही कलंकित कर दिया. इस दरिंदे ने अपने एक और वहशी साथी के साथ मिलकर नाबालिग लड़की पर ऐसा जुल्म बरपाया कि जो भी सुने उसका कलेजा मुंह को आ जाए. इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एक टीचर ने पड़ोस में रहने वाली लड़की का पहले उसके घर से अपहरण किया और फिर अपने एक साथी के साथ उसका गैंगरेप किया. इसके बाद लड़की को मारने के इरादे से उस पर मोटरसाइकिल चढ़ा दी. लड़की की आंख और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं. दोनों आरोपी फिर लड़की को वहीं तड़पता छोड़कर भाग गए.

लड़की का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. आरोपी राकेश भार्गव के पिता का बीदासर के सांगासर गांव में प्राइवेट स्कूल है. इसी में राकेश भी पढ़ाता है. 24 दिसंबर की रात 11 बजे वो अपने साथी के साथ पड़ोस के घर में घुस गया. वहां 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय लड़की पढ़ाई कर रही थी.

दोनों वहशियों ने पहले लड़की का मुंह बांधा और फिर उसे अगवा कर साथ ले गए. दोनों ने लड़की को सुनसान सड़क पर ले जाकर गैंगरेप किया. आरोप है कि दोनों ने मोटरसाइकिल चढ़ाकर लड़की को गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोपी राकेश के पिता मांगीलाल भार्गव ने लड़की के घरवालों से कहा कि वो सड़क हादसे में घायल हो गई है.

Advertisement

पुलिस ने पीड़ित के पिता की रिपोर्ट पर बीदासर थाने में आईपीसी और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. सीओ हनुमानसिंह कविया और सीआई प्रहलाद राय ने मौके का मुआयना किया. घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाये. डॉक्टरों ने बताया कि रीढ़ की हड्डी में चोट आने की वजह से लड़की के शरीर के नीचे के हिस्से में पक्षाघात का असर है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement