पति से झगड़े के बाद सहेली के घर पहुंची महिला, दगाबाज दोस्त ने अंडाणु बेचने पर किया मजबूर

तमिलनाडु के Thiruvottiyur जिले में एक 22 वर्षीय मां को अपने अंडाणु बेचने पर मजबूर किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
महिला को अंडाणु बेचने पर किया गया मजबूर (सांकेतिक फोटो) महिला को अंडाणु बेचने पर किया गया मजबूर (सांकेतिक फोटो)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

तमिलनाडु में एक सनसनीखेज मामला सामने आ गया है जहां पर 22 वर्षीय एक मां को दोस्त द्वारा ही अपने अंडाणु बेचने पर मजबूर किया गया है. ये मामला तमिलनाडु के Thiruvottiyur जिले का बताया जा रहा है जहां पर 22 वर्षीय महिला अपने पति से लड़ाई के बाद दोस्त के यहां शरण लेने चली गई थी.

अब दोस्त के यहां वो महिला गई तो थी मदद की उम्मीद में, लेकिन सबसे बड़ी दगाबाज भी वही निकली. महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी दोस्त ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया. फिर अपने पति के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की गई, उसे अपने अंडाणु बेचने पर मजबूर किया गया. किसी तरह वो महिला अपने दोस्त के घर से भागी और फिर अपने पति को इस पूरी घटना के बारे में बताया.

Advertisement

अभी के लिए शिकायत के बाद Thiruvottiyur पुलिस ने महिला की दोस्त और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ कर जानने का प्रयास है कि क्या वे किसी बड़े रैकेट का हिस्सा हैं या फिर अपने निजी स्वार्थ में भी इस धंधे को अंजाम दे रहे थे. वैसे तमिलनाडु में इससे पहले भी ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जहां पर अपनो ने ही महिलाओं को अंडाणु बेचने बेचने पर मजबूर किया हो. पिछले महीने ही तमिलनाडु में एक सौतेले पिता और उसकी मां ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को अंडाणु बेचने पर मजबूर किया था. आरोप तो ये भी लग गया था कि सौतेले पिता ने अपनी बेटी के साथ कई मौकों पर बलात्कार किया. उस मामले में पुलिस ने दोनों पिता और मां को गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement