scorecardresearch
 

Sarpgandha Ki Kheti: बीज, जड़ और फूल बेच कमाएं बंपर मुनाफा, इस पौधे की खेती कर देगी मालामाल

Sarpgandha ki kheti: कम लागत में ज्यादा मुनाफे की वजह से सर्पगंधा की खेती किसानों के बीच बेहद तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इससे कई तरह की दवाएं तैयार की जाती है. इसके फूल, बीज और जड़ बाजार में काफी अच्छी कीमतों पर बिकते हैं. इसकी खेती गर्म और नमी वाले मौसम यानी बरसात में करना सबसे बेहतर माना जाता है.

Advertisement
X
Sarpgandha Ki Kheti
Sarpgandha Ki Kheti

Sarpgandha ki kheti: खेती-किसानी में नई-नई मुनाफा देने वाली फसलों की तरफ किसान बेहद तेजी से रुख कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर फसल ऐसे हैं जिनकी खेती कर किसान बेहद कम वक्त में बढ़िया मुनाफा हासिल कर रहा है. सर्पगंधा भी कुछ इसी तरह का फसल है. इसकी खेती गर्म और नमी वाले मौसम यानी बरसात में करना सबसे बेहतर माना जाता है.

दवाएं होती हैं तैयार

औषधीय गुणों के मामले में सर्पगंधा का पौधा काफी अमीर माना जाता है. इससे कई तरह की दवाएं तैयार की जाती है. इसके फूल, बीज और जड़ बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकते हैं. यही वजह है कि किसानों के बीच इस फसल की लोकप्रियता बेहद तेजी से बढ़ रही है.

इस तरह की मिट्टी उपयुक्त

सर्पगंधा की खेती के लिए 10 से 38 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान बेहतर माना जाता है. इसकी खेती बलुई दोमट मिट्टी, दोमट मिट्टी और भारी मिट्टी में की जा सकती है. मिट्टी का पी.एच. मान 8.5 से अधिक नहीं होनी चाहिए. बता दें कि इसकी रोपाई अगस्त के महीने में करने की सलाह दी जाती है. इसकी खेती तीन तरीके बीज, जड़, कलम के माध्यम से की जाती है.

18 साल में मिलने लगता है उत्पादन

बता दें कि सर्पगंधा का पौधा 18 साल में उपज देना शुरू कर देता है. इससे आप लगातार 4 साल तक फूल और बीज हासिल कर सकते हैं. हालांकि, विशेषज्ञ सर्पगंधा के पौधे से सिर्फ 30 महीने तक ही उत्पादन हासिल करने की सलाह देते हैं. उनका मानना है की तीस महीने के बाद इसके फूल और बीज की गुणवत्ता में कमी आ जाती है.

Advertisement

इतना है मुनाफा

विशेषज्ञों के अनुसार एक एकड़ की खेती में सर्पगंधा के  3.2 से 4 किलोग्राम बीज की जरुरत होती है. इससे 7-9 क्विंटल सूखी जड़ें हासिल कर सकते हैं. बाजार में ये जड़े तकरीबन 150 रुपये प्रति किलो बिकती है, वहीं इसके बीज 3 हजार रुपये प्रति किलो तक बिकते हैं . सिर्फ जड़े बेचकर ही किसान लाखों का मुनाफा कमा सकता है. इसके अलावा फूलों और बीजों से हासिल मुनाफा जोड़ दिया जाए तो किसान पूरी तरह से मालामाल हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement