scorecardresearch
 

टमाटर की कमाई से खुश होकर किसान ने निकाली शोभायात्रा...एक लाख खर्च कर कमाए सात लाख

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक किसान ने टमाटर की बेल की शोभायात्रा निकाली. ऋषिकेश का कहना है कि उन्होंने डेढ़ एकड़ खेत में टमाटर की फसल उगाई थी. इसमें खाद और अन्य खर्चों को मिलाकर 1 लाख रुपये खर्च आया.  किसान ने अपनी फसल पर 8 लाख रुपये कमाने का दावा किया. यानी उसे सीधे 7 लाख रुपयों का मुनाफा हुआ. 

Advertisement
X
किसान ने बैंड-बाजे के साथ निकाली टमाटर के बेल की शोभायात्रा (फोटो-आजतक)
किसान ने बैंड-बाजे के साथ निकाली टमाटर के बेल की शोभायात्रा (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान ने निकाली टमाटर की बेल की शोभायात्रा
  • टमाटर की खेती से किसान को हुआ 7 लाख का फायदा

महाराष्ट्र के विदर्भ में किसान प्याज के गिरते दाम से परेशान हैं, वहीं वाशिम जिले के टमाटर के उत्पाद से खुश एक किसान ने टमाटर की बेल की शोभायात्रा निकाली. देपुल गांव के किसान ऋषिकेश गंगावने ने अपने डेढ़ एकड़ खेत में टमाटर की फसल फरवरी माह में बोई थी. फसल काफी अच्छी हुई इस दौरान टमाटर के दाम में अचानक उछाल आ गया. वाशिम में टमाटर 90 से 100 रुपये किलो बिकने लगा. 

किसान ऋषिकेश ने बताया कि वो पिछले 2 सालों से टमाटर की फसल बोते हैं. लेकिन पिछले साल ज्यादा बारिश होने की वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था. लेकिन इस बार टमाटर की फसल अच्छी हुई और दाम भी बढ़िया मिला. किसान ऋषिकेश का कहना है कि उन्होंने डेढ़ एकड़ खेत में टमाटर की फसल उगाई थी. इसमें खाद और अन्य खर्चों को मिलाकर 1 लाख रुपये खर्च आया.  किसान ने अपनी फसल पर 8 लाख रुपये कमाने का दावा किया. जिसमें उसे सीधे 7 लाख रुपयों का मुनाफा हुआ. 

टमाटर की फसल में हुए मुनाफे से खुश ऋषिकेश ने एक गाड़ी में टमाटर की सूखी बेल रखी और पूरे गांव में बैंड-बाजे के साथ उसकी शोभायात्रा निकालकर उसका विसर्जन किया. आमतौर पर किसान टमाटर की सूखी बेल को जला देते हैं या कहीं फेंक देते हैं. लेकिन ऋषिकेश ने टमाटर की सूखी बेल को पानी में विसर्जित किया. 

Advertisement

बता दें, महाराष्ट्र के नासिक, पुणे, सतारा, अहमदनगर, नागपुर, सांगली जिलों में टमाटर की सबसे ज्यादा पैदावर होती है. टमाटर में बड़ी मात्रा में पौष्टिक तत्व होते हैं, टमाटर में विटामिन ए,बी और के साथ-साथ चूना, आयरल और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. कृषि विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में टमाटर की खेती का क्षेत्रफल लगभग 29, 190 हेक्टेयर है.

(रिपोर्ट- जाका खान)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement