पंजाब की तकरीबन 1800 से ज्यादा अनाज मंडियों में किसान धान लेकर पहुंचने लगे हैं. हालांकि, यहां आढ़ती हड़ताल पर हैं, जिसके चलते किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आढ़तियों से पहले यहां मजदूर हड़ताल पर थे. ऐसे में किसान अपनी उपज ट्रैक्टर में भरकर हरियाणा ले जाने को मजबूर हैं.
मुख्यमंत्री के जिले में भी आढ़ती हड़ताल पर
पंजाब का संगरूर मुख्यमंत्री भगवंत मान का जिला है. किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री का होम डिस्ट्रिक्ट है, यही सोचकर हम यहां आए थे. हमे लगा था कि यहां हमें कोई परेशानी नहीं होगी. यहां तो इतनी दिक्कत है कि हमें अपनी फसल लेकर हरियाणा जाना पड़ रहा है.संगरूर के किला भरिया गांव से किसान सुखदेव सिंह अपनी दो एकड़ धान की फसल को मंडी में लेकर आए थे, लेकिन मंडी में खरीद नहीं हो रही है.
सरकार ने क्या कहा?
वहीं, पंजाब के फूड सप्लाई मंत्री लालचंद कटारू चक ने कहा कि पंजाब की तकरीबन सभी 1800 से ज्यादा अनाज मंडियों में धान की खरीद हो रही है. अगर किसी की भी कोई मांग है उसको बैठकर सुना जा रहा है. अभी तक पंजाब में 12 लाख मीट्रिक टन के करीब धान मंडी में आ चुकी है. इसमें 11 लाख से ज्यादा मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. हम हर रोज अलग-अलग अनाज मंडियों में जाकर किसानों और आम लोगों की मुश्किलें सुन रहे हैं.
सरकार की दावे से अलग हैं हालात
मंडी में आढ़ती हड़ताल पर हैं. किसान मंडी से फसल उठाने को मजबूर है. मंत्री कह रहे हैं किसी किसान को कोई परेशानी नहीं होगी 24 घंटे में उसका पैसा उसके हाथ में होगा लेकिन मुख्यमंत्री के होम डिस्ट्रिक्ट में ही अव्यवस्थाओं की तस्वीर सामने आ रही है. यहां भी पड़ोसी राज्य हरियाणा की ओर किसान अब अपने धन लेकर जाने को मजबूर हैं.