scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में अब किसानों को मिलेंगे 12 हजार रुपये सालाना, पीएम मोदी ने लॉन्च की ये स्कीम

महाराष्ट्र के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये पहले की तरह ही मिलते रहेंगे. साथ ही नमो शेतकारी सम्मान निधि योजना के तहत भी 6 हजार रुपये मिलेंगे. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में किसानों को अब सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

Advertisement
X
Namo shetkari yojana
Namo shetkari yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की नमो शेतकारी सम्मान निधि योजना को लॉन्च किया है. इस योजना के तहत भी किसानों को 6 हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ही तरह  तीन समान किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी. 

सालाना मिलेंगे 12 हजार रुपये

महाराष्ट्र के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये पहले की तरह मिलते रहेंगे. साथ ही नमो शेतकारी सम्मान निधि योजना के तहत भी 6 हजार रुपये मिलेंगे. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में किसानों को सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

2023-24 के बजट में इस योजना की हुई थी घोषणा

महाराष्ट्र सरकार ने वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए इस योजना की घोषणा की थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता का विवरण, आय प्रमण पत्र, जमीनी दस्तावेज, मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है.

नमो शेतकरी योजना का लाभ उठाने के लिए चाहिए ये पात्रता

Advertisement

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए. साथ ही किसानों के पास अपना खुद का जमीन होना चाहिए. आवेदक किसान को महाराष्ट्र के कृषि विभाग में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक किसान का बैंक खाता होना अनिवार्य है जो कि आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

पीएम किसान स्कीम की नकल है महा शेतकरी योजना 

महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य के क‍िसानों को लुभाने के ल‍िए महा शेतकरी योजना केंद्र की पीएम क‍िसान स्कीम की तर्ज पर शुरू की है. ज‍िसके तहत पहली बार देश में क‍िसानों को डायरेक्ट उनके खाते में पैसा भेजा गया. उससे पहले कृष‍ि की क‍िसी योजना का पैसा डायरेक्ट क‍िसान को नहीं म‍िलता था. पीएम क‍िसान योजना की शुरुआत 1 द‍िसंबर 2018 को हुई थी. यह काफी लोकप्र‍िय योजना है ज‍िसकी नकल करके अब महाराष्ट्र में क‍िसानों को सालाना 6000 रुपये द‍िए जाएंगे. राज्य में पीएम क‍िसान योजना के सभी पात्रों को इसका लाभ म‍िलेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement