scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: अब बस कुछ दिन बाकी, नहीं किया ये काम तो 12वीं किस्त से रह जाएंगे वंचित!

PM Kisan Yojana 12th Installment: पीएम किसान योजना के लिए सरकार ने ई-केवाईसी (E-KYC) करवाना अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी नहीं करवाने पर आप अगली किस्त का फायदा पाने से वंचित रह सकते हैं. अब इसी ई-केवाईसी को लेकर बड़ा अपडेट आया है. ई-केवाईसी पूरी करा लेने की तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 31 जुलाई से पहले जरूर करा ले ई-केवाईसी
  • सितंबर में आ सकती है इस योजना की 12वीं किस्त

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Latest Updates: सरकार ने पीएम किसान योजना को लेकर नया अपडेट जारी किया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी कराना अ अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने इसके लिए 31 जुलाई का डेडलाइन भी तय किया है. इस तारीख से पहले ई-केवाईसी नहीं कराने पर किसान अगली किस्त से वंचि रह सकते हैं.

12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार

बता दें कि सरकार अब तक पीएम किसान योजना की 11 किस्तें ट्रांसफर कर चुकी है. फिलहाल किसान 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सितंबर की किसी भी तारीख को किसानों के खाते में 2 हजार रुपये आ सकते हैं. सरकार ने उससे पहले किसानों को ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया है.

कैसे कराएं ई-केवाईसी?

- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें. 
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें. 
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
- ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. 
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा.

Advertisement

अवैध लाभार्थियों को भेजी जा रही है नोटिस

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर चार महीने के अंतराल पर किसानों के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये भेजे जाते हैं. ़ हालांकि इस बीच पीएम किसान योजना का अवैध तरीके से फायदा उठाने के कई मामले सामने आए हैं. अब ऐसे अवैध लाभार्थियों को पैसे वापस लौटाने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है.  नोटिस भेजने की यह प्रकिया कई महीनों से चल रही है. अवैध लाभार्थियों से पैसे रिकवर करने की प्रकिया जारी है. पैसे नहीं वापस करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement