World Most Costliest Mango: भारत में आम की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. अलग-अलग प्रदेशों में कई तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं. भारत में आम की खेती करने के मामले में आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात नाम ज्यादा सामने आता है. इनमें भी उत्तर प्रदेश 23 फीसदी के शेयर के साथ पहले स्थान पर है.
देश में बैंगनपल्ली, हिमसागर, दशहरी, अल्फांसो, लंगड़ा जैसी कई सारी प्रजातियों की खेती होती हैं. लोग इन आमों को बड़े चाव से खाते हैं. आम के निर्यात के मामले भी भारत पहले स्थान पर है. लेकिन शायद बेहद कम ही लोगों को पता होगा कि विश्व के सबसे महंगे आम की खेती कहां होती है. मियाजाकी आम को विश्व का सबसे महंगा आम माना जाता है. इसकी खेती जापान के मियाजाकी शहर में की जाती है. समय के साथ अब इसकी खेती भारत, बांग्लादेश, थाइलैंड और फिलीपिंस में भी होने लगी है.
टाइयो नो टमैंगो नाम के इस आम की कीमत ज्यादा होने की वजह से इसकी सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए जाते हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले संकल्प परिहार ने इन आमों की सुरक्षा के लिए अपने बगीचे में 3 गार्ड और 9 कुत्ते लगा रखे थे. ये आम पिछले कुछ सालों में काफी चर्चा में रहा है. दरअसल, यह अपनी कीमत की वजह से लोगों की नजर में बना हुआ था. बगीचे से इसके कुछ आम की चोरी भी हो गए थे. ऐसे में उन्हें आमों की सुरक्षा के इंतजाम करने पड़े. इसके लिए उन्हें अतिरिक्त पैसे भी खर्च करने पड़ रहे हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि ये आम जब पूरी तरह से पक जाता है तो इसका वजन 900 ग्राम तक पहुंच जाता है. साथ ही इसका रंग हल्का लाल और पीला हो जाता है और इसकी मिठास भी सबको अपनी तरफ आकर्षित करती है. इसके अलावा इसमें अन्य आमों के मुकाबले रेशे बिल्कुल नहीं पाए जाते हैं. इस आम को एग ऑफ सन यानी सूर्य का अंडा भी कहा जाता हैं. इसके अलावा अपने उग्र लाल रंग के कारण मियाज़ाकी आमों को ड्रैगन का अंडा भी कहा जाता है.