Crops Destroyed: मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के निचले इलाकों में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. किसान के सैकड़ों एकड़ में लगी सब्जी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. किसानों का कहना है कि कर्ज लेकर हमने सब्जी की खेती की थी. बाढ़ की पानी ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.
हर साल झेलना पड़ता है बाढ़ का दंश
किसान कहते हैं कि हमें हर साल इस बाढ़ का दंश को झेलना पड़ता है. पतारी और भवानीपुर में बांध का काम पूरा नहीं है फिर भी हम कर्ज लेकर खेती करते हैं. लेकिन हर साल मॉनसून की शुरुआत में ही बाढ़ आ जाने से हमारी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है.
किसान पलायन को मजबूर
किसान राकेश कुमार सिंह ने बताते हैं कि 2 एकड़ में मैंने सब्जी की खेती की थी जिसमें खीरा करैला, लौकी की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. बर्बाद होने से महाजन का कर्ज भी चुकता नहीं हो पाएगा. बाढ़ आने से बर्बाद किसान पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं. लेकिन बिहार सरकार ने इस पर कभी भी ध्यान नहीं दिया.
सरकार से आर्थिक मदद की मांग
किसान रामरतन प्रसाद का कहना है कि हमने काफी उम्मीद से सब्जी की फसल की थी, लेकिन समय से पहले पूरी तरह से फसल बर्बाद हो गई. अब हम लोग काफी परेशान है. ऐसे महाजन का कर्ज चुका पाना मुश्किल हो जाएगा. सरकार से हमारी मांग है कि हमें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाए जिससे हम सभी जीवनयापन कर सकें.