मालदीव में अब सियासी उठापटक देखने को मिल रहा है. मालदीव की संसद में सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी सांसदों के बीच सदन के के अंदर ही जबरदस्त झड़प हो गई. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. इसके कारण राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की ओर से बुलाए विशेष सत्र की कार्रवाई बाधित हो गई. घटना राष्ट्रपति मुइज्जू के मंत्रिमंडल के लिए होने वाले मतदान से पहले हुई. संसद में वोटिंग से पहले पीपुल्स नेशनल कांग्रेस और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के सरकार समर्थक सांसद, पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के नेतृत्व वाली मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के विरोध में उतर आए