पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच भारत पाकिस्तान की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखे हुए है. भारत अरब सागर से कराची समेत कई पाकिस्तानी बंदरगाहों और युद्धपोतों की निगरानी कर रहा है, जिसके लिए नौसेना के पी-8आई, एमक्यू-9बी ड्रोन और सैटेलाइट तैनात किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में ईंधन की कमी है और उसने सहयोगियों से मदद मांगी है.