रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत आने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर देशभर में कई सवाल उठ रहे हैं जैसे वे कैसे सोचते हैं, कैसे काम करते हैं और निर्णय कैसे लेते हैं. पुतिन कई वर्षों से केवल कुछ चुनिंदा विश्वसनीय लोगों के बीच ही रहते हैं. वे अपने करीबी लोगों के अलावा किसी को अपने पास ज्यादा करीब नहीं आने देते. यह दौरा भारत-रूस के बीच रिश्तों को और मजबूत करने में मदद करेगा.