यूक्रेन ने 'ऑपरेशन स्पाइडर वेब' के तहत रूस में ड्रोन से हमला कर एयरबेस को निशाना बनाया. 'ये एक बहुत बड़ी प्लानिंग थी जो पिछले डेढ़ साल से चल रही थी,' ऐसा बताया जा रहा है; इस हमले में सस्ते एफपीवी ड्रोन्स का इस्तेमाल हुआ जिन्हें ट्रकों में छिपाकर रूसी सीमा के अंदर पहुंचाया गया. यह हमला रूस के लिए एक बड़ी सामरिक शर्मिंदगी है और इसने ड्रोन युद्ध की नई तकनीकों को उजागर किया है. देखें...