महाभूकंप के झटकों से रूस की धरती हिली लेकिन पाताल से उठी तबाही की तरंगों से जापान से लेकर अमेरिका तक हाहाकार मच गया. भूकंप इतना विनाशकारी था कि कई घंटों तक दुनिया के 12 मुल्कों की सांसे अटकी रहीं. रूस में 73 साल बाद ऐसा विनाशकारी भूकंप आया, जो दुनिया का छठा सबसे बड़ा भूंकप है.