अमेरिका पर रिकॉर्ड कर्ज है और ट्रंप की टैरिफ नीति से अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर मंदी का खतरा बढ़ गया है. मूडीज़ एनालिस्ट के अनुसार, बढ़ती महंगाई, कमजोर नौकरी बाजार और नीतिगत चुनौतियों ने आर्थिक स्थिरता को हिला दिया है. 90 फीसदी अमेरिकी खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने से परेशान हैं, जबकि घर का किराया दूसरी सबसे बड़ी चिंता है.