श्रीलंका का अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर रहती थी. लेकिन कोरोना के चलते दो साल तक पूरी दुनिया में पर्यटन लगभग ठप रहा. श्रीलंका इससे अछूता नहीं रहा. वहीं चीन से लिया कर्ज भी श्रीलंका समय से चुका नहीं पाया. सरकार के कुछ गलत फैसलों ने हालत और बिगाड़ दिए. नतीजा दुनिया के सामने है. दरअसल, सबसे खूबसूरत देशों में से एक श्रीलंका मौजूदा समय का सबसे बदहाल देश बन चुका है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि भारत का पड़ोसी देश इस पड़ाव पर आ पहुंचा कि लोगों के पास खाने तक के लिए सामान नहीं है. इस रिपोर्ट में देखें श्रीलंका के बदहाली की वजहें.
The economy of Sri Lanka is highly dependent on tourism. But due to Corona pandemic, tourism almost came to a standstill all over the world for two years. Sri Lanka was no exception to this. At the same time, Sri Lanka could not repay the loan taken from China on time. Some wrong decisions of the government made the situation worse. Watch the reasons for Sri Lanka crisis.