scorecardresearch
 
Advertisement

200 रुपये किलो आलू, 1900 रुपये किलो मिल्क पाउडर...दाने-दाने के लिए श्रीलंका में जंग

200 रुपये किलो आलू, 1900 रुपये किलो मिल्क पाउडर...दाने-दाने के लिए श्रीलंका में जंग

श्रीलंका का आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. देश में जरूरी सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं. आम आदमी की जेब के लिए सबसे किफायती माना जाने वाला आलू श्रीलंका में 200 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. पेट्रोल डीजल की किल्लत के चलते दूध की सप्लाई हो नहीं रही, और एक किलो मिल्क पाउडर 1900 रुपये में मिल रहा है. एक किलो चावल के दाम 500 रुपये तक पहुंच गए हैं. श्रीलंका बुरी तरह से आर्थिक संकट में फंस गया है. जनता त्राहिमाम कर रही है. लोगों को डर है कि आने वाले दिनों खाने के सामानों के दामों और तेजी आएगी. आने वाले दिनों में आम आदमी की जान पर बन आएगी. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

Soaring inflation and a weakened currency has sent prices of basic goods skyrocketing in Sri Lanka. People in the island nation are queuing up for hours to buy fuel, food and medicines. Watch this ground report.

Advertisement
Advertisement