श्रीलंका में हाहाकार मचा है. आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में आज से इमरजेंसी लगा दी गई है. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश में आपातकाल लागू कर दिया है. पिछले दो दिन से जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति ने ये कदम उठाया. आर्थिक संकट और बेहताशा महंगाई के खिलाफ राजधानी कोलंबो में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है. आजतक संवाददाता आशुतोष मिश्रा कोलंबो पहुंचे. यहां हालात इतने ख़राब हैं कि पेट्रोल डीजल तक की किल्लत है. लोग अपने गैलन और डिब्बे लेकर पेट्रोल पंप पहुंचे. दंगे जैसी स्थिति ना हो इसलिए पेट्रोल पंप पर सेना तैनात कर दी गई है. देखें कोलंबो से ये रिपोर्ट.