रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने अमेरिका के परमाणु ऊर्जा और तेल खरीद से जुड़ी बातों पर खुलकर चर्चा की. पुतिन ने कहा कि अमेरिका अभी भी अपने न्यूक्लियर प्लांट्स के लिए रूस से परमाणु ऊर्जा, जिसमें यूरेनियम भी शामिल है, खरीदता है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर अमेरिका हमसे तेल खरीद सकता है तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर सकता.