रूस-यूक्रेन जंग 1265 दिन से जारी है, जिसमें दोनों देश लगातार वार-पलटवार कर रहे हैं. यूक्रेन सैकड़ों ड्रोन से हमले कर रहा है, वहीं रूस जमीन हासिल करने में लगा है. रूस ने कोरबेल द्वीप को मुख्य शहर से जोड़ने वाले पुल को निशाना बनाया, जिससे 1800 नागरिक निकाले गए. उसने यूक्रेन के निप्रो पेट्रोवर्स्क पर भी मिसाइल हमला किया. जवाब में, यूक्रेन ने रूस की एक बड़ी ऑयल रिफाइनरी को ड्रोन से निशाना बनाया.