scorecardresearch
 
Advertisement

9 साल में पहली बार US के राजकीय दौरे पर पीएम मोदी, अमेरिका में उत्साह का माहौल

9 साल में पहली बार US के राजकीय दौरे पर पीएम मोदी, अमेरिका में उत्साह का माहौल

9 साल में नरेंद्र मोदी कई बार अमेरिकी गये. लेकिन ये विजिट एकदम अलग हैं. पहली बार प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की स्टेट विजिट पर हैं. इसका मतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के न्योते पर नरेंद्र मोदी आधिकारिक राजकीय यात्रा पर हैं. बहुत कम लोगों को पता हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के दौरान एक साल में किसी एक राष्ट्राध्यक्ष को ही स्टेट विजिट पर बुला सकते हैं.

Narendra Modi went to America many times in 9 years. But this visit is very different. For the first time, he is on a state visit to America. This means that Modi is on an official state visit at the invitation of US President Biden.

Advertisement
Advertisement