अमेरिका की धरती से पाकिस्तान के जनरल आसिफ मुनीर द्वारा परमाणु युद्ध की धमकी दी जाती है और अमेरिका इस पर चुप रहता है. हाल के दिनों में अमेरिका और पाकिस्तान की नजदीकियां एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिफ मुनीर अमेरिका में हैं, जहां उन्होंने अमेरिकी राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व से मुलाकात की. साथ ही भारत को परमाणु धमकी दी.