Imran Khan: पाकिस्तान में सरकार का चेहरा बदल चुका है. हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे के बाद इमरान खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब मुल्क में नए प्रधानमंत्री सत्ता की कुर्सी पर काबिज होंगे. इमरान खान ने 3 साल और 7 महीने तक देश की सत्ता संभाली थी. वहीं इमरान खान के सत्ता से जाते ही नवाज शरीफ की बहन मरियम शरीफ ने ट्वीट किया. मरियम ने शेर की वीडियो ट्वीट कर इमरान खान पर मजेदार चुटकी ली. बता दें कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव में हार गए जिसके बाद शहबाज खान ने पाक पीएम की कुर्सी संभाल ली है. देखें वीडियो
Imran Khan held the power of the country for 3 years and 7 months. On the other hand, Nawaz Sharif's sister Maryam Sharif tweeted as soon as Imran Khan left power. Maryam took a funny joke on Imran Khan by tweeting the video of the lion.