scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान का पहला चुनाव जिसने पाक के दो टुकड़े कर दिए KissaAajtak

पाकिस्तान का पहला चुनाव जिसने पाक के दो टुकड़े कर दिए KissaAajtak

साल 1969 में अयूब खान ने पाकिस्तान की कमान जनरल याह्या खान के हाथ में सौंप दी. जिसके बाद पाकिस्तान में पहली बार चुनाव करवाने की मांग तेज़ हो गई. इस चुनाव में एक तरफ थे  पाकिस्तान पीपल पार्टी  के ज़ुल्फिकार अली भुट्टो और दूसरी तरफ थे आवामी लीग के शेख मुजीबउर्र रहमान. इन चुनावों के नतीजों के बाद जो स्थिती पैदा हुई उसने पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया. किस्सा आजतक में हम सुना रहे हैं पाकिस्तान के 1970 में हुए पहले चुनावों की दास्तान.

Advertisement
Advertisement