भारत का 'ऑपरेशन सिंदूर' बदस्तूर जारी है, जिसके तहत पाकिस्तान में नौ आतंकवादी खेमों, शिविरों और मुख्यालयों को ध्वस्त किया गया. पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर से गुजरात तक सीमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिशों के तहत ड्रोन, मिसाइलों (पीएल 15 समेत) और लड़ाकू विमानों (जेएफ 17 थंडर, जे 10 सी) से किए गए हमलों को भारत के अभेद्य सुरक्षा कवच (एस 400, आकाश मिसाइल प्रणाली) ने नाकाम कर दिया.