पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घिर गया है और उसे कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से आतंकवाद पर सवाल किए, अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पत्रकार को जवाब दिया और अमेरिकी विदेश मामलों की समिति ने न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा आतंकियों को 'मिलिटेंट' लिखने पर रिपोर्टिंग को सुधारा.