न्यूस एजेंसी एक्सियोस के मुताबिक, हिजबुल्लाह को मोसाद के पेजर प्लान की भनक लग गई थी.इसी वजह से इजरायल के सामने सवाल था या तो ये ऑपरेशन अभी कर दो या हमेशा के लिए भूल जाओ. कहा जा रहा है कि साजिश का पर्दाफाश हो सकता था और इसी डर से इजरायल ने कल ही इस प्लान को अंजाम दे दिया.