scorecardresearch
 
Advertisement

नेपाल: अंतरिम PM पर नहीं बन पा रही सहमति, क्यों बंटे Gen-Z? देखें

नेपाल: अंतरिम PM पर नहीं बन पा रही सहमति, क्यों बंटे Gen-Z? देखें

नेपाल में Gen-Z युवाओं द्वारा किए गए आंदोलन ने केवल 30 घंटों में सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया, लेकिन अब आंदोलनकारी अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम पर विभाजित हो गए हैं. सुशीला कार्की और कुलमान घिसिंग जैसे नामों पर बहस जारी है, जिससे आंदोलनकारियों के बीच आपसी टकराव और हाथापाई की नौबत आ गई.

Advertisement
Advertisement