आपको जानकर हैरानी होगी कि एलन मस्क ने अपने काम पर फोकस करने के लिए ये घर लिया ताकि घर से ऑफिस के बीच बर्बाद होने वाला वक्त बचाया जा सके. अपने काम के लिए एलन मस्क सनकी हैं और वो वक्त बचाने के लिए अपनी कार कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री के फर्श पर भी सो चुके हैं. लेकिन ये एलन मस्क की जिंदगी का एक पहलू है, उनका जीवन चुनौतियों से भरा रहा है, जिससे काफी कुछ सीखा जा सकता है. बचपन में मस्क काफी शर्मीले हुआ करते थे. स्कूल के बाकी बच्चे उन्हें परेशान करते थे. एक बार कुछ बच्चों ने उन्हें सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Elon Musk bought his home to focus on his work so that the time wasted between home and office can be saved. Elon Musk is crazy about his work and he has even slept on the factory floor of his car company Tesla to save time. He used to be very shy as a child. But his love life has been very interesting. Watch this video.