ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर हुए एक भीषण धमाके में मरने वालों का आंकड़ा 40 तक पहुंच गया है. इस घटना में 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. धमाके की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना स्थल पर दो दिन बीत जाने के बाद भी आग की लपटें उठ रही हैं और धुंआ फैल रहा है. इस विस्फोट ने बंदरगाह पर बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है.