अपने परमाणु केंद्र पर अमेरिकी हमलों से बौखलाए ईरान ने इजरायल पर आज सुबह बड़ा हमला बोल दिया. हमले की चेतावनी वाले सायरन से पूरा इजरायल गूंज उठा. क्या तेल अवीव तो क्या यरूशलम और क्या हाइफा हर जगह ईरान ने मिसाइल की बारिश की. तेज धमाकों की आवाज सुनी गई. देखें दुनिया आजतक.