एससीओ मंच से चीन ने अमेरिका के वर्चस्व को सीधी चुनौती दी है. चीन के राष्ट्रपति ने कहा है कि अब समय आ गया है जब दुनिया के वर्ल्ड ऑर्डर को बदला जाना चाहिए और ताकत को कुछ देशों तक केंद्रित ना रखकर सभी देशों में बराबरी से बांटा जा सके. वैश्विक राजनीति में मल्टी पोलर वर्ल्ड का दबदबा बन रहा है, जिसमें कोई अकेला देश पूरी दुनिया पर हावी नहीं हो सकता.